भाजपा ने की घटना की निंदा
खगडि़या. भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी ने गोगरी में सुलेखा कुमारी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना को इंसानियत के नाम पर कलंक बताया. उन्होंने कहा कि जिले में लगातार अपराधियों द्वारा हत्या और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी […]
खगडि़या. भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी ने गोगरी में सुलेखा कुमारी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना को इंसानियत के नाम पर कलंक बताया. उन्होंने कहा कि जिले में लगातार अपराधियों द्वारा हत्या और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पीडि़त परिवार को 10 लाख रुपये की तुरंत मुआवजा सरकार से देने तथा दोषी को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. वहीं रामा कांत रजक, सुरेश प्रसाद, डॉ इंद्रभूषण कुशवाहा, शत्रुघ्न भगत, विष्णु बजाज, करूणेश मिश्र, विनोद झा, नीतीश कुमार,सुमिता देवी राय, विजेंद्र यादव, अमोद यादव, अरुण सिंह, हरिशचंद्र पटेल, राम सिंह पटेल, जीतेंद्र यादव, बाबू लाल शौर्य, लक्ष्यण सहनी, अश्वनी कुमार, निरंजन सिंह, राजेंद्र पासवान, अर्जुन शर्मा, पीयूष हजारी, अनंत चौधरी सामाजिक कार्यकर्ता ने घटना की निंदा की है.