पुलिस छावनी में बदला केडीएस कॉलेज
गोगरी. दुष्कर्म बाद हत्या मामले में भड़के जनाक्रोश को काबू करने को लेकर अन्य जिलों से बुलाये गये पुलिस अधिकारी व जवानों को अब व्यवस्थित कर लिया गया हैं. तत्काल केडीएस कॉलेज गोगरी में जवानों के लिए रहने की व्यवस्था की गयी है, जिससे कॉलेज में पुलिस कैंप सा नजारा दिख रहा है. वहीं डीएम […]
गोगरी. दुष्कर्म बाद हत्या मामले में भड़के जनाक्रोश को काबू करने को लेकर अन्य जिलों से बुलाये गये पुलिस अधिकारी व जवानों को अब व्यवस्थित कर लिया गया हैं. तत्काल केडीएस कॉलेज गोगरी में जवानों के लिए रहने की व्यवस्था की गयी है, जिससे कॉलेज में पुलिस कैंप सा नजारा दिख रहा है. वहीं डीएम व एसपी ने पहल कर तत्काल कॉलेज को ही कैंप बना दिया. जवानों के भोजन के लिए तत्काल ठेके पर भोजन बना दिये जाने की व्यवस्था की गयी. इसके बावजूद देर रात को जवानों को भोजन मिल सका. बुधवार को कॉलेज से जवानों को बारी -बारी ड्यूटी पर भेजा गया. जवानों के अनुसार जगह दिये जाने के बाद उन्हें कुछ राहत मिली. डीएम व एसपी ने भी बुधवार को कॉलेज में जवानों के पास पहंुच कर जवानों से मिले भोजन व व्यवस्था की बाबत पूछा. साथ ही भोजन बनवाने के लिए नियुक्त संवेदक को आवश्यक निर्देश दिये.