महादलित जनहित पुकार संघर्ष समिति का धरना शुरू

गोगरी: दलित महादलित जनहित पुकार संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने चार सूत्री मांगों के समर्थन में अनुमंडल कार्यालय गोगरी के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना- प्रदर्शन किया. धरना के दौरान घेरा डालो डेरा डालो नारा का भी बुलंद किया गया. जिसके तहत कार्यकताओं ने धरना स्थल पर अपने लिए तंबू गाड़ कर पुस्तैनी धंधे को लेते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 10:01 AM
गोगरी: दलित महादलित जनहित पुकार संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने चार सूत्री मांगों के समर्थन में अनुमंडल कार्यालय गोगरी के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना- प्रदर्शन किया. धरना के दौरान घेरा डालो डेरा डालो नारा का भी बुलंद किया गया. जिसके तहत कार्यकताओं ने धरना स्थल पर अपने लिए तंबू गाड़ कर पुस्तैनी धंधे को लेते हुए मांग पर उतरे.
बुधवार को संघर्ष समिति के दर्जनों सदस्य संस्थापक पप्पू डोम के नेतृत्व में अनुमंडल कार्यालय के समक्ष जमा हो गये और चार सूत्री मांगों के समर्थन में नारा लगाने लगे. धरना स्थल पर एक सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए समिति के संस्थापक पप्पू डोम ने कहा कि बेलदौर विधान सभा के भूमिहीनों के बीच बासगीत का परचा नहीं दिया गया है, जबकि कई बार हमारे समिति द्वारा धरना प्रदर्शन कर इसकी मांग की गयी है.
प्रत्येक बार आश्वासन तो दिया जाता है, लेकिन धरना समाप्त होने के बाद इस ओर कोई कदम नहीं उठाया जाता है. पप्पू ने कहा कि पंचायत के लोगों को तो इंदिरा आवास का लाभ मिल रहा है, लेकिन गोगरी नगर पंचायत क्षेत्र में रहने वाले लोगों को इंदिरा आवास नहीं दिया गया है. इससे गरीब महादलितों को परेशानी हो रहा है. वहीं नगर पंचायत में सामुदायिक शौचालय भी नहीं है. साथ ही नपं कार्यालय में कार्यरत सफाई कर्मी को वर्दी भी नहीं दी गयी है.
बेलदौर विधान सभा के महादलितों की हालत तो और भी दयनीय है. यहां के महादलित परिवार के बच्चों के लिए आंबेडकर आवासीय विद्यालय की व्यवस्था अभी तक नहीं की गयी है. इसके कारण महादलित के बच्चों को आवासीय व्यवस्था के माध्यम से पढ़ाई करने परेशानी हो रही है. वहीं समिति के कोषाध्यक्ष सनोज सम्राट ने कहा कि परबत्ता व बेलदौर विधान सभा के सभी महादलित व दलित समुदाय के लोगों के जिल्लत को देखते हुए प्रत्येक परिवार को सड़क, बिजली, पानी आदि की व्यवस्था की जाय.

Next Article

Exit mobile version