अपराध के विरुद्ध लड़ने को रहें तैयार

खगड़िया : क्रिमिनल केस को लेकर अब जिले की पुलिस गंभीर हो गयी है. बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिए ऐसे मामलों में सभी थानाध्यक्षों को तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं. यह निर्देश एसपी शिव कुमार झा ने बुधवार को मासिक अपराध गोष्ठी में दी. बैठक में उन्होंने कहा पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2013 3:53 AM

खगड़िया : क्रिमिनल केस को लेकर अब जिले की पुलिस गंभीर हो गयी है. बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिए ऐसे मामलों में सभी थानाध्यक्षों को तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं. यह निर्देश एसपी शिव कुमार झा ने बुधवार को मासिक अपराध गोष्ठी में दी.

बैठक में उन्होंने कहा पुलिस को अपराध के विरुद्ध हमेशा लड़ने को तैयार रहना चाहिए. सभी थानाध्यक्ष अपराधियों के पीछे कमर कस कर लग जायें. किसी भी कीमत पर क्षेत्र के अपराधियों को बाहर खुले में नहीं रहने देना है. उन्होंने ऐसे अपराधियों की सूची तैयार कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में एसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों से उनके थाना क्षेत्रों की स्थिति की जानकारी ली.

एसपी ने थाना बार लंबित मामले की समीक्षा करते हुए लंबित वारंटी को गिरफ्तार करने तथा थाना क्षेत्र में गश्ती तेज करने का निर्देश दिया. एसपी ने खास कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गश्त दल को नियमित रूप से गश्ती करने का निर्देश दिया. एसपी ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर कई निर्देश दिये. सभी थानाध्यक्षों को रात्रि गश्ती तेज करने को कहा.

* गोष्ठी में थे मौजूद

गोष्ठी में सदर एसडीपीओ राजीव रंजन, मुख्यालय डीएसपी, इंस्पेक्टर उमाकांत प्रसाद सिंह, सदर थानाध्यक्ष कृपाशंकर आजाद, चित्रगुप्तनगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजय कुमार, मानसी थानाध्यक्ष रामउदय तिवारी, रामानंद मंडल, शशि कुमार, संजीव कुमार, सुजाता कुमारी, रंजीत कुमार रजक, सुनील कुमार सहनी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version