दो जगहों पर चोरी की घटना, मामला दर्ज

बेलदौर. थाना क्षेत्र के दो अलग अलग जगहों पर चोरों ने दूसरी रात भी घटना को अंजाम देकर पुलिस के लिए चुनौती खड़ी कर दी है. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात हुई चोरी की दो घटनाओं मंे पुलिस ने एक मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली. जबकि दूसरे मामले की छानबीन कर रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 10:04 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के दो अलग अलग जगहों पर चोरों ने दूसरी रात भी घटना को अंजाम देकर पुलिस के लिए चुनौती खड़ी कर दी है. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात हुई चोरी की दो घटनाओं मंे पुलिस ने एक मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली. जबकि दूसरे मामले की छानबीन कर रही है. इस संबंध में पीडि़त दिघोन निवासी नंदन कुमार ने बताया कि देर रात गांव के दुर्गा मंदिर समीप स्थित किराना दुकान का ताला तोड़कर विभिन्न कंपनी की मोबाइल के 7600 रुपये का वाउचर, तीन हजार नगदी, चांदी का एक ब्रासलेट समेत दुकान में रखे 15 से 20 हजार रुपये मूल्य के किराना समान की चोरी हुई है. पुलिस ने मामले की छानबीन कर पीडि़त दुकानदार के आवेदन पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. जबकि चोरी की दूसरी घटना स्थानीय फुलवडि़या डीह स्थित बंद पड़े रिलायंस कंपनी के टावर में हुई. अपराधियों ने इस टावर के गेट का ताला तोड़कर 30 केवी का सेल्फ डायनेमो, 21 छोटा बैटरी व एक बड़ा बेटरी की चोरी कर ली. चोरी की इस घटना को लेकर बोबिल गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद सिंह ने आवेदन देकर थाने में शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. -पुलिस ने बरामद किये चोरी के जले हुए सामान बेलदौर. थाना क्षेत्र के स्थानीय तिलाठी व विश्वनाथ स्थान के समीप स्थित एक खेत से पुलिस ने ग्रामीणों के सूचना पर गुरुवार को चोरी की गयी सामान को जले अवस्था में बरामद किया है. पुलिस ने उक्त खेत से जले हुए मोबाइल का चार्जर, इयरफोन व मोबाइल सेट के डब्बे बरामद किये हैं.

Next Article

Exit mobile version