चिकित्सक के हड़ताल से चिकित्सा सेवा प्रभावित

फोटो है 15 व 16 कैप्सन- सदर अस्पताल का बंद विभाग व खाली पड़ा कुरसी खगडि़या. अनुबंध पर नियुक्त चिकित्सक के हड़ताल पर चले जाने के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने लगा है. सदर अस्पताल सहित जिले के सभी अनुमंडल अस्पताल, पीएचसी तथा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों का टोटा हो गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 10:04 PM

फोटो है 15 व 16 कैप्सन- सदर अस्पताल का बंद विभाग व खाली पड़ा कुरसी खगडि़या. अनुबंध पर नियुक्त चिकित्सक के हड़ताल पर चले जाने के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने लगा है. सदर अस्पताल सहित जिले के सभी अनुमंडल अस्पताल, पीएचसी तथा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों का टोटा हो गया है. सदर अस्पताल के फिमेल वार्ड में गुरुवार को चिकित्सक के नहीं रहने के कारण मरीजों को परेशानी हुई. कई महिला मरीज को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ मीरा सिंह स्वयं देख रही थी. जबकि कई महिलाएं अस्पताल से बिना डॉक्टर से मिले वापस लौट गयी. इतना हीं नहीं मात्र दो चिकित्सक के सहारे सदर अस्पताल का आउटडोर चलाया जा रहा था. जबकि मरीजों की संख्या सैकड़ों में थी. वही स्थिति जिले के सभी अस्पतालों की बनी हुई थी. अनुबंध चिकित्सक संघ के डॉ पिंकेश कुमार ने बताया कि अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा. -कहते हैं उपाधीक्षक सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ मीरा सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. चिकित्सक की कमी को पाटने के लिए एडिशनल पीएचसी से डॉ एस अफाक को प्रतिनियुक्त किया गया है.

Next Article

Exit mobile version