बलुवाही में बाजार संपर्क पथ किया जाम

खगड़िया: जिला मुख्यालय में यूरिया की किल्लत से जूझ रहे किसानों ने गुरुवार को भी जम कर हंगामा किया. यूरिया के किल्लत के परेशान किसानों ने बलुवाही में बाजार संपर्क पथ को जाम किया. यह जाम सुबह से शाम तक लगा रहा. बताया जाता है कि सभी पदाधिकारी के व्यस्त रहने के कारण किसानों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 10:56 AM

खगड़िया: जिला मुख्यालय में यूरिया की किल्लत से जूझ रहे किसानों ने गुरुवार को भी जम कर हंगामा किया. यूरिया के किल्लत के परेशान किसानों ने बलुवाही में बाजार संपर्क पथ को जाम किया. यह जाम सुबह से शाम तक लगा रहा. बताया जाता है कि सभी पदाधिकारी के व्यस्त रहने के कारण किसानों को कोई सुनने नहीं आया.

इससे किसानों का गुस्सा और परवान चढ़ गया. जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बताया जाता है कि पूरा जिला यूरिया की किल्लत से परेशान है. इस कारण प्रतिदिन जिले से लेकर प्रखंड तक किसान आंदोलन के लिए सड़क पर आ रहे हैं.

जाम कर रहे किसानों ने बताया कि अभी अगर फसल को यूरिया नहीं मिली तो फसल पूरी तरह से नष्ट हो जायेगा. किसानों ने जिलाधिकारी से यूरिया उपलब्ध कराये जाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version