महेशखूंट में युवती की हत्या

फोटो है 11 में कैप्सन : लाश को देखतीं एसपी धूरत सयाली सबला राम.थमने का नाम नहीं ले रही है आपराधिक वारदातसकते में जिला प्रशासन, अपराधियों पर नहीं कस रही पुलिस की नकेलप्रतिनिधि, महेशखूंट (खगडि़या)थाना क्षेत्र के चैधा बन्नी में गुरुवार की देर रात एक और छात्रा की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 9:04 PM

फोटो है 11 में कैप्सन : लाश को देखतीं एसपी धूरत सयाली सबला राम.थमने का नाम नहीं ले रही है आपराधिक वारदातसकते में जिला प्रशासन, अपराधियों पर नहीं कस रही पुलिस की नकेलप्रतिनिधि, महेशखूंट (खगडि़या)थाना क्षेत्र के चैधा बन्नी में गुरुवार की देर रात एक और छात्रा की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. मृतका के लाश को हरदयाल बहियार से एक आम के पेड़ के नीचे बरामद किया गया है. शव सिरजुआ निवासी महेश्वर तांती के पुत्री की है, जिसे का देखने से प्रतीत होता है कि उसकी हत्या दुप्पटे से गला घोंट कर दी गयी है. घटना की सूचना मिलते ही एसपी धूरत सयाली सबला राम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की. समाचार लिखे जाने तक घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया था. वहीं उक्त घटना से क्षेत्र के लोगों काफी भयभीत हैं. ज्ञात हो कि अनुमंडल क्षेत्र में बीते चार दिनों में चार बड़े मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन पुलिस अपराधियों पर शिकंजा नहीं कस पा रही है. महेशखूंट पुलिस ने मृत बच्ची के लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर परिजनों ने अनुसार श्री तांती की पुत्री घर से शिव रात्रि का मेला देखने के लिए निकली थी, लेकिन देर रात घर नहीं लौटी. उसके बाद परिजनों ने उसकी खोज शुरू की. मृतका की लाश को पुलिस ने चैधा हॉल्ट के पूर्वी छोड़ के समीप आम के पेड़ के नीचे से बरामद किया है. एसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version