अलौली में गुुरु गोष्ठी का आयोजन

अलौली. प्रखंड के मिडिल स्कू ल अलौली परिसर के बीआरसी भवन में शुक्रवार को गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के सभी स्कूल के एचएम, प्रभारी एचएम, संकुल समन्वयक, साधन सेवियों ने भाग लिया. इसका संचालन बीइओ मेयार आलम व डीडीओ आशुतोष कुमार ने किया. इस दौरान बीइओ ने स्कूलों में पोशाक राशि, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 11:04 PM

अलौली. प्रखंड के मिडिल स्कू ल अलौली परिसर के बीआरसी भवन में शुक्रवार को गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के सभी स्कूल के एचएम, प्रभारी एचएम, संकुल समन्वयक, साधन सेवियों ने भाग लिया. इसका संचालन बीइओ मेयार आलम व डीडीओ आशुतोष कुमार ने किया. इस दौरान बीइओ ने स्कूलों में पोशाक राशि, छात्रवृत्ति राशि वितरण की अद्यतन स्थिति लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र, वाल पंजी संधारण,अद्यतन पदस्थापन, नियोजित शिक्षक के स्व अभिप्रमाणित शैक्षणिक प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की अद्यतन स्थिति, उत्थान केंद्र व तालिमी मरकज की प्रगति,असैनिक कार्य, निर्माण धीन किचन शेड आदि की जानकारी ली. बैठक के अंत में जिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के कार्यालय सचिव रामानंद कुमार, सचिव ललन कुमार, अशोक कुमार, आशुतोष कुमार, राज कुमार पासवान, सत्येंद्र सदा आदि ने 21 फरवरी को संघ द्वारा घोषित धरना प्रदर्शन में अधिकांश शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया.

Next Article

Exit mobile version