नीतीश ने मांझा का किया अपमान: रामानुज
-भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजितखगडि़या. स्थानीय जयप्रकाश नगर स्थित पार्टी कार्यालय में खगडि़या विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी ने की. उन्होंने कहा कि आज एक तरफ महादलित समाज का बेटा जीतन राम मांझी को जदयू नेता नीतीश कुमार द्वारा अपमानित कर मुख्यमंत्री पद से हटने के […]
-भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजितखगडि़या. स्थानीय जयप्रकाश नगर स्थित पार्टी कार्यालय में खगडि़या विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी ने की. उन्होंने कहा कि आज एक तरफ महादलित समाज का बेटा जीतन राम मांझी को जदयू नेता नीतीश कुमार द्वारा अपमानित कर मुख्यमंत्री पद से हटने के लिए बाध्य कर दिया. तो दूसरी तरह भाजपा द्वारा जीतन राम मांझी को समर्थन देने की घोषणा कर महादलित समाज को सम्मान दिलाने का कार्य किया है. उन्होंने बताया कि जिले में भाजपा द्वारा 25 फरवरी से पांच मार्च तक विशेष सदस्यता अभियान चलाने की बात जिलाध्यक्ष ने कही. वहीं भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह जिला सदस्यता प्रभारी डॉ इंद्र भूषण कुशवाहा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता खगडि़या विधानसभा क्षेत्र के 210 बूथों पर 250 से ज्यादा भाजपा सदस्य बनायेंगे तथा भाजपा द्वारा भाजपा पंचायत तथा भाजपा बूथों को चिह्नित कर विशेष सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. बैठक में जिला उपाध्यक्ष रामाकांत रजक, डॉ इंद्र भूषण कुशवाहा, विजेंद्र यादव, मुखिया अमोद यादव, संजीव कुमार, मणि देव , गोपाल, कृष्णा चौधरी, राजाराम सिंह, अर्जुन शर्मा, दिलीप सिंह, कुंदन सिंह, राम चरित्र पोद्दार, सदानंद सिंह, रंजीत दास, महेश्वर साव, निरंजन सिंह, सुधीर यादव सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे.