तैलिक समाज की बैठक 22 को
खगडि़या : 22 फरवरी को जिला तैलिक साहु सभा की बैठक स्थानीय केएन क्लब में होगी. इस दौरान शोभा यात्रा निकाली जायेगी जो शहर का भ्रमण करते हुए केएन क्लब पहुंच सभा में तब्दील होगी. सम्मेलन को लेकर शुक्रवार को साहु समाज की बैठक जिलाध्यक्ष नितिन कुमार चून्नु के आवास पर हुई. बैठक में कार्यक्रम […]
खगडि़या : 22 फरवरी को जिला तैलिक साहु सभा की बैठक स्थानीय केएन क्लब में होगी. इस दौरान शोभा यात्रा निकाली जायेगी जो शहर का भ्रमण करते हुए केएन क्लब पहुंच सभा में तब्दील होगी. सम्मेलन को लेकर शुक्रवार को साहु समाज की बैठक जिलाध्यक्ष नितिन कुमार चून्नु के आवास पर हुई. बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गयी. बैठक में जिला मंत्री प्रेम कुमार, यशवंत कोषाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता, दीपक, संजीव कुमार, पूर्व अध्यक्ष विजय शंकर प्रसाद सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.