फोटो है 9 में कैप्सन : रैली निकालते बच्चे प्रतिनिधि, गोगरी22 से 26 फरवरी तक चलने वाले पांच दिवसीय पोलियो उन्मूलन अभियान की सफलता के लिए कन्या मध्य विद्यालय जमालपुर की छात्राओं ने यूनिसेफ के सौजन्य से जागरूकता रैली निकाली. छात्राएं कतारबद्ध होकर पोस्टर और बैनर लिए विद्यालय के पोषक क्षेत्र का भ्रमण किया. वहीं जगह -जगह रूक कर पोलियो जैसी खतरनाक बीमारी से बचने के लिए शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पोलियोचक्र में अवश्य पिलाने के लिए अभिभावकों को बता रही थी. छात्राओं के साथ रैली में यूनीसेफ के सदस्य के अलावा शिक्षक ओर शिक्षिकाएं भी शामिल हुई. विद्यालय प्रधान रूस्तम अली ने बताया कि पोलियो एक खतरनाक बीमारी है. इससे बचने के लिए सरकार द्वारा पोलियो रोधी खुराक पिलाया जा रहा है. खुराक प्रत्येक चक्र में सभी शून्य से पांच वर्ष के सभी बच्चों को पिलाना पोलियोकर्मी के साथ साथ अभिभावकों की भी जिम्मेदारी बनती है. मौके पर वंदना कुमारी, किरण कुमारी, रामसेवक सिंह, विद्यालय की प्रधानमंत्री शिवानी, उप प्रधान मंत्री मिताली, खुशी सिंह आदि उपस्थित थीं.
पोलिया उन्मूलन अभियान की सफलता के लिए निकाली जागरूकता रैली
फोटो है 9 में कैप्सन : रैली निकालते बच्चे प्रतिनिधि, गोगरी22 से 26 फरवरी तक चलने वाले पांच दिवसीय पोलियो उन्मूलन अभियान की सफलता के लिए कन्या मध्य विद्यालय जमालपुर की छात्राओं ने यूनिसेफ के सौजन्य से जागरूकता रैली निकाली. छात्राएं कतारबद्ध होकर पोस्टर और बैनर लिए विद्यालय के पोषक क्षेत्र का भ्रमण किया. वहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement