धरना की सफलता के लिए कांग्रेस की बैठक

राष्ट्रीय प्रवक्ता चंदन यादव ने बैठक में लिया भाग फोटो है 10 में कैप्सन : राष्ट्रीय प्रवक्ता का किया भव्य स्वागत गोगरी. कांग्रेस प्रखंड कार्यालय में भूमि अधिनियम के विरोध में 23 फरवरी को होने वाले राष्ट्रव्यापी धरना की सफलता के लिए कांगे्रस कमेटी की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जयकांत सिंह निषाद ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 11:04 PM

राष्ट्रीय प्रवक्ता चंदन यादव ने बैठक में लिया भाग फोटो है 10 में कैप्सन : राष्ट्रीय प्रवक्ता का किया भव्य स्वागत गोगरी. कांग्रेस प्रखंड कार्यालय में भूमि अधिनियम के विरोध में 23 फरवरी को होने वाले राष्ट्रव्यापी धरना की सफलता के लिए कांगे्रस कमेटी की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जयकांत सिंह निषाद ने की. बैठक में सर्व प्रथम राटन में किशोरी की हत्या पर गहरी संवेदना व्यक्त की गयी. हत्या के कारण क्षेत्र में निषेधाज्ञा के कारण प्रखंड कार्यालय गोगरी में धरना नहीं देने का निर्णय लिया गया. बैठक में कांगे्रस के राष्ट्रीय प्रवक्ता चंदन यादव ने भी हिस्सा लिया. बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा भूमि अधिग्रहण अधिनियम में बदलाव के कारण कांग्रेस द्वारा विरोध किये जाने की बात कही. वहीं क्षेत्र में यूरिया की किल्लत से किसानों को हो रहे परेशानी के बारे में भी गंभीरता से विचार किया गया. सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि धरना से संबंधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा जायेगा. मौके पर जिलाध्यक्ष लाल बिहारी सिंह, शोभाकांत चौधरी, विनोद मालाकार, मनोज मिश्रा, बागेंद्र मिश्रा, रोशन सिंह, परबत्ता विधान सभा के युवा अध्यक्ष बबलू कुमार, इंद्रदेव पासवान, विभाष कुमार, नीतीश कुमार, प्रियांषु कुमार, रोशन कुमार, रवि कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version