विधायक ने की क्षेत्र की अनदेखी

बेलदौर: सत्तारुढ़ दल के विधायक के 15 वर्षो के कार्यकाल में भी उनके प्रखंड का समुचित विकास नहीं हुआ है. इसका मतलब है कि क्षेत्रीय विधायक ने प्रखंड व विधान सभा क्षेत्र के प्रमुख समस्याओं के समाधान में अपनी कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी. उक्त बातें विधान पार्षद सह भाजपा के राष्टीय मंत्री रजनीश कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 9:36 AM

बेलदौर: सत्तारुढ़ दल के विधायक के 15 वर्षो के कार्यकाल में भी उनके प्रखंड का समुचित विकास नहीं हुआ है. इसका मतलब है कि क्षेत्रीय विधायक ने प्रखंड व विधान सभा क्षेत्र के प्रमुख समस्याओं के समाधान में अपनी कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी. उक्त बातें विधान पार्षद सह भाजपा के राष्टीय मंत्री रजनीश कुमार ने शनिवार बैठक में कही.

बैठक जिला उपाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य किरण देवी के आवास पर हुई. विधान पार्षद ने कार्यकर्ताओं को प्रखंड में महत्वपूर्ण तीन योजनाओं का चयन करने की सलाह देते हुए कहा कि वे ऐसे तीन योजनाओं का चयन करे जिसका शिलान्यास तीन मार्च को किया जा सके. उन्होंने कहा कि जिले के सीमावर्ती गांव फुलवड़िया के सीमा से मधेपुरा जिला के खाड़ा तक पीडब्ल्यूडी सड़क का लगभग तीन किलोमीटर भाग का कालीकरण कार्य आज तक नहीं हो पाया है.

इस वजह से इस सड़क में प्रखंड क्षेत्र में विभाग के द्वारा करवाये जा रहे साढ़े 13 किलोमीटर भाग का कालीकरण कार्य पूरा हो जाने के बाद भी यह सड़क उपयोगी नहीं हो पाया है. सबग्रिड निर्माण का कार्य अब तक पूरा नहीं किये जाने की ओर भी पार्षद का ध्यान आकृष्ट करवाया गया गया. जबाव में पार्षद ने विधान परिषद में इस समस्या को उठाने का आश्वासन दिया.

मौके पर उपस्थित पार्टी के जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी ने जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए अविलंब इस पर अंकुश लगाने की मांग की. विधान पार्षद ने इसके पूर्व रोहियामा गांव में रुक कर ग्रामीणों के समस्याओं से रू ब रू हुए व गांव में पीडब्ल्यूडी सड़क शिव मंदिर से सामुदायिक भवन तक जाने वाली एक हजार फीट में ईंट सोलिंग करवाने की घोषणा विधान पार्षद योजना से की. इसके पूर्व बीपी मंडल पुल के मरम्मत कार्य का निरीक्षण कर कार्य को युद्धस्तर पर प्रारंभ नहीं करवाये जाने को लेकर राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया. मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य इंद्र भूषण कुशवाहा , रामचंद्र भगत, दिलीप कुमार, अनिल कुमार सोनी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version