कन्याओं ने निकाली कलश शोभा यात्रा
फोटो है. 7 व 8 मेंकैप्सन: कलश यात्रा में शामिल कुमारी कन्याएं. प्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड के लगार पंचायत अंतर्गत दुर्गा मंदिर लगार के प्रांगण में रविवार को चार दिवसीय पावन प्रज्ञा पुराण कथा एवं 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ आरंभ हुआ. इस कार्यक्रम के प्रथम दिन सैकड़ों महिलाओं, पुरुषों, बच्चों ने कलश शोभायात्रा निकाला जो लगार से […]
फोटो है. 7 व 8 मेंकैप्सन: कलश यात्रा में शामिल कुमारी कन्याएं. प्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड के लगार पंचायत अंतर्गत दुर्गा मंदिर लगार के प्रांगण में रविवार को चार दिवसीय पावन प्रज्ञा पुराण कथा एवं 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ आरंभ हुआ. इस कार्यक्रम के प्रथम दिन सैकड़ों महिलाओं, पुरुषों, बच्चों ने कलश शोभायात्रा निकाला जो लगार से चकप्रयाग, हरिणमार, उदयपुर, होते हुए पुन: यज्ञ स्थल पहुंचा. इसमें दर्जनों घोड़े, बाइकर्स व पैदल श्रद्धालु शामिल थे. 23 फरवरी को प्रात: छह बजे से ध्यान, जपयोग, प्राणायाम कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम में गांव के लोग श्रद्धा व भक्ति पूर्वक लगे हुए है.