फोटो. 16 मेंकैप्सन: खिलाडि़यों ने जमाया शील्ड पर कब्जा.बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के गांधी उच्च विद्यालय के खेल मैदान मे एनएससीसी के सौजन्य से आयोजित नाक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले मे सिमरी बख्तियारपुर की टीम ने खगडि़या टीम को सात विकेट से हराकर खिताबी शील्ड पर कब्जा जमा लिया. रविवार को फाइनल मैच मे टॉस जीतकर सिमरीबख्तियारपुर टीम ने क्षेत्रक्षण करने का निर्णय लिया. प्रतिद्वंदी टीम खगडि़या को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. बल्लेबाजी करने उतरी खगडि़या टीम के खिलाडि़यो ने 16.5 ओवर में महज 79 रन बना कर ही अपने सभी विकेट गवा दिये. जबाब मे खेलने उतरी सिमरी बख्तियारपुर टीम के खिलाड़ी लक्ष्य का पीछा करते हुए 13.3 ओवर में तीन विकेट गंवाकर धीरज के बेहतरीन चौके के साथ खिताबी शील्ड पर कब्जा जमा लिया. नाक आउट टूर्नामेंट मे बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर विजेता टीम के धीरज कुमार को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया. जबकि मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के खिलाड़ी बिक्रम कुमार को घोषित किया गया. विक्रम ने महज तीन ओवर गेंदबाजी कर विपक्षी टीम के तीन विकेट चटका कर फाइनल मुकाबले मे जीत दर्ज कराने मे अहम भूमिका निभाया. सात विकेट से फाइनल मुकाबला जीत लिया. निर्णायक मंच पर उपस्थित जिप सदस्या सह भाजपा नेत्री किरण देवी ने विजेता टीम के खिलाड़ी को खिताबी शील्ड देकर सम्मानित किया. जबकि पैक्स अध्यक्ष नीरज कुमार गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि संजय शर्मा व रामशरण शर्मा ने संयुक्त रुप से उपविजेता टीम को शील्ड दिया. हरिहर गुप्ता ने मैन आप द मैच व मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार खिलाडि़यों को दिया.
बख्तियारपुर ने खगडि़या को हरा जीता खिताब
फोटो. 16 मेंकैप्सन: खिलाडि़यों ने जमाया शील्ड पर कब्जा.बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के गांधी उच्च विद्यालय के खेल मैदान मे एनएससीसी के सौजन्य से आयोजित नाक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले मे सिमरी बख्तियारपुर की टीम ने खगडि़या टीम को सात विकेट से हराकर खिताबी शील्ड पर कब्जा जमा लिया. रविवार को फाइनल मैच मे […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है