गोगरी ने जमालपुर को 67 रन से हराया
मैन ऑफ द मैच रवि व मैन ऑफ द सीरीज हुए अमजद उपमुखिया ने दिया विजेता व उपविजेता को कपप्रतिनिध, गोगरी गोगरी ब्राह्मण टोला वार्ड (दो) के मैदान में जीसीसी द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया़ इसमें गोगरी ब्राह्मण टोला के कप्तान दीपक कुमार मिश्रा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी कर 197 […]
मैन ऑफ द मैच रवि व मैन ऑफ द सीरीज हुए अमजद उपमुखिया ने दिया विजेता व उपविजेता को कपप्रतिनिध, गोगरी गोगरी ब्राह्मण टोला वार्ड (दो) के मैदान में जीसीसी द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया़ इसमें गोगरी ब्राह्मण टोला के कप्तान दीपक कुमार मिश्रा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी कर 197 रन बनाये. गोगरी के रवि कुमार ने 47, जमशेद ने 44, निशित दूबे ने 44 व अमजद ने 37 रन को योगदान दिया़ जवाब में खेलने उतरी जमालपुर की टीम मात्र 130 रन पर सिमट गयी़ जमालपुर के चंदन कुमार ने 30 रन बनाये़ गोगरी के अमजद, दीपक ओर रवि ने दो-दो विकेट और बंटी ने तीन विकेट लिया़ रवि को उसके ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया़ वहीं पूरे टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के लिए अमजद को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया़ मैच में अंपायर की भूमिका में पवन कुमार मिश्र और अमरेश कुमार थे़ वहीं उद्घोषक के रूप में दीपक कुमार उपाध्याय मौजूद थे़ गोगरी पंचायत के उपमुखिया सुधाकर पांडेय उर्फ मनोज पांडेय ने विजेता व उपविजेता टीम को कप दिया़ पुरस्कार वितरण समारोह के समय मैच व ब्राइट सेंटर के संचालक डॉ सुनील कुमार मिश्र ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल से मानसिक व शारीरिक विकास होता है़ मौके पर तरूण कुमार मिश्र, कुदन कुमार मिश्र, छोटू दूबे, गुंजन मिश्रा , अनुप कुमार, अमन मिश्र, भोलू कुमार सहित दर्जनों दर्शक उपस्थित थे़