कलश यात्रा के साथ महायज्ञ शुरू
फोटो है 18 व 19 मेंकैप्सन: यज्ञ स्थल पर फेरे लगाते श्रद्धालु व कलश यात्रा में शामिल कन्याएं पसराहा. क्षेत्र के सर्किल (एक) के नवटोलिया (भिमरी मुशहरी) में शांति महाविष्णु यज्ञ का विराट तृतीय आयोजन कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ. इसका शुभारंभ पूर्व विधायक सुनिता शर्मा ने किया. इस दौरान 251 बालिकाओं ने कलश […]
फोटो है 18 व 19 मेंकैप्सन: यज्ञ स्थल पर फेरे लगाते श्रद्धालु व कलश यात्रा में शामिल कन्याएं पसराहा. क्षेत्र के सर्किल (एक) के नवटोलिया (भिमरी मुशहरी) में शांति महाविष्णु यज्ञ का विराट तृतीय आयोजन कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ. इसका शुभारंभ पूर्व विधायक सुनिता शर्मा ने किया. इस दौरान 251 बालिकाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया. प्रवचनकर्ता के रूप मे मां स्वयं प्रभा उज्जैन से,पंडित संतोष तिवारी शास्ती चित्रकूट से,कुमारी वंदना तिवारी वृदांवन से, कंचन भारती ददरोजा से पहुंचे है. नौ दिन चलने वाले इस महा यज्ञ मे भजन किर्तन,मुर्तिपूजन,एवं रासलीला का आयोजन किया गया हैं. मेला के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शर्मा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार शर्मा,उपकोषाध्यक्ष द्रारिका शर्मा, सचिव-उमेश शर्मा, उपसचिव सदानंद शर्मा, अरविंद यादव, अमरेंद्र यादव, विनय यादव, पिंटु, सिकंदर शर्मा, मो खलिल आदि मौजूद थे.