कला जत्था के सदस्यों को मिला प्रशिक्षण
फोटो है. 12 मेंकैप्सन: प्रशिक्षण प्राप्त करते टीम के सदस्यखगडि़या. साक्षरता व समावेशी विकास पर आधारित वातावरण निर्माण के लिए साक्षरता भवन के सभाकक्ष में आयोजित आठ दिवसीय आवासीय कला जत्था का जिला स्तरीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मास्टर ट्रेनर उमेश कुमार तथा श्याम सुंदर दास द्वारा राज्य स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर कलाकारों […]
फोटो है. 12 मेंकैप्सन: प्रशिक्षण प्राप्त करते टीम के सदस्यखगडि़या. साक्षरता व समावेशी विकास पर आधारित वातावरण निर्माण के लिए साक्षरता भवन के सभाकक्ष में आयोजित आठ दिवसीय आवासीय कला जत्था का जिला स्तरीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मास्टर ट्रेनर उमेश कुमार तथा श्याम सुंदर दास द्वारा राज्य स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर कलाकारों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कला जत्था टीम प्रशिक्षण में 42 दिनों तक जिले के सभी पंचायतों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार के द्वारा संचालित विकास की योजना तथा शिक्षा साक्षरता से संबंधी जानकारी देंगे. मौके पर पूजा कुमारी, अमीता कुमारी, बबली कुमारी, काजल कुमारी, पिंकी कुमारी, पल्लवी कुमारी, भीमवली कुमारी, कृष्ण कुमार, रामविलास पासवान, छेदी कुमार, उमेश कुमार, श्यामसंुदर दास आदि मौजूद थे.