बिना तिथि के मेधा सूची जारी, अभ्यर्थियों में असमंजस
-दावा आपत्ति की तिथि समाप्त होने पर जारी हुई सूचीप्रतिनिधि, परबत्ता प्रखंड के शिक्षक नियोजन 2014 के विभिन्न विषयों से संबंधित अभ्यर्थियों की औपबंधिक मेधा सूची को मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सूचना पट पर प्रकाशित कर दी गयी, लेकिन इसमें सूची जारी करने के क्रम में तिथि नहीं डाला है. इस सूची के प्रकाशन […]
-दावा आपत्ति की तिथि समाप्त होने पर जारी हुई सूचीप्रतिनिधि, परबत्ता प्रखंड के शिक्षक नियोजन 2014 के विभिन्न विषयों से संबंधित अभ्यर्थियों की औपबंधिक मेधा सूची को मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सूचना पट पर प्रकाशित कर दी गयी, लेकिन इसमें सूची जारी करने के क्रम में तिथि नहीं डाला है. इस सूची के प्रकाशन के लिये सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा सात फरवरी की तिथि निर्धारित की गयी थी.-किसने किया मेधा सूची पर हस्ताक्षर मेधा सूची में प्रमुख गायत्री देवी, बीडीओ सह सचिव डॉ कुंदऩ, बीइओ अखिलेश कुमार यादव व प्रखंड शिक्षा समिति के अध्यक्ष के रुप में पंकज कुमार ने हस्ताक्षर किया है. सरकार द्वारा जारी नियोजन कैलेंडर के अनुसार नौ फरवरी से 22 फरवरी तक इस मेधा सूची पर आपत्ति किये जाने का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन दावा आपत्ति का समय बीत जाने के बाद प्रकाशित हुए इस मेधा सूची में कब तक आपत्ति लिया जायेगा. यह बताने वाला कोई नहीं है. 26 फरवरी को आपत्तियों के निराकरण के बाद 28 फरवरी को अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन होने की तिथि निर्धारित है. -1638 अभ्यर्थियों का नाम प्रकाशित उक्त सूची में 1638 अभ्यर्थियों का नाम तथा प्राप्तांक अवरोही में दिया गया है. इसमें कक्षा एक से पांच के लिये सामान्य विषय में 12 प्रशिक्षित तथा 162 अप्रशिक्षित का नाम शामिल है. वहीं उर्दू विषय में तीन प्रशिक्षित व 452 अप्रशिक्षित का नाम शामिल है.