दुष्कर्म मामले के दो आरोपी ने किया आत्मसमर्पण
– राटन बहादुरपुर के एक किशोरी के साथ दुष्कर्म कर हत्या का मामलाप्रतिनिधि, गोगरी (खगडि़या) थाना क्षेत्र के राटन गांव में बीते 16 फरवरी की रात को किशोरी के साथ दुष्कर्म कर की गयी हत्या के मामले में नामजद दो आरोपी ने मंगलवार को आत्मसमर्पण कर दिया. जानकारी के अनुसार नामजद मो मेराज व अजहर […]
– राटन बहादुरपुर के एक किशोरी के साथ दुष्कर्म कर हत्या का मामलाप्रतिनिधि, गोगरी (खगडि़या) थाना क्षेत्र के राटन गांव में बीते 16 फरवरी की रात को किशोरी के साथ दुष्कर्म कर की गयी हत्या के मामले में नामजद दो आरोपी ने मंगलवार को आत्मसमर्पण कर दिया. जानकारी के अनुसार नामजद मो मेराज व अजहर राटन गांव के दरगाह के समीप पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि पुलिस दबिश के बाद मेराज व अजहर ने आत्मसमर्पण कर दिया है. उन्होंने बताया कि अब तक नामजद आठ लोगों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. ज्ञात हो कि बीते 16 फरवरी की रात को राटन बहादुरपुर के एक किशोरी के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गयी थी. शव मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. मृतका के परिजन द्वारा दुष्कर्म कर हत्या करने के मामले में 11 लोगों को नामजद किया गया था. -तीन आरोपी अभी भी गिरफ्त से बाहर प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी भी तीन नामजद फरार है. फरार नामजद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.