सेवानिवृत्त चौकीदार को दी गयी विदाई
बेलदौर . प्रखंड मुख्यालय के थाना परिसर मे सेवानिवृत्त चौकीदार पांचु पासवान व रामबहादुर चौधरी को थानाध्यक्ष समेत कर्मियों ने विदाई दी. रविवार की देर शाम तक चली विदाई समारोह मे चौकीदार दफादार संघ के जिलाध्यक्ष मो जियाउद्दीन ने सेवानिवृत्त चौकीदार को वस्त्र से सम्मानित किया. मौके पर थानाध्यक्ष कपिलदेव कुमार, एसआइ राजकुमार, विनोद चौधरी, […]
बेलदौर . प्रखंड मुख्यालय के थाना परिसर मे सेवानिवृत्त चौकीदार पांचु पासवान व रामबहादुर चौधरी को थानाध्यक्ष समेत कर्मियों ने विदाई दी. रविवार की देर शाम तक चली विदाई समारोह मे चौकीदार दफादार संघ के जिलाध्यक्ष मो जियाउद्दीन ने सेवानिवृत्त चौकीदार को वस्त्र से सम्मानित किया. मौके पर थानाध्यक्ष कपिलदेव कुमार, एसआइ राजकुमार, विनोद चौधरी, तारकेश्वर राम दफादार रामनरेश सिंह, चौकीदार राजकिशोर गुप्ता, घनश्याम मालाकार, कैलाश पासवान समेत सभी चौकीदार व पुलिसकर्मी उपस्थित थे.