शिविर लगाकर पेंशन वितरण शुरू
फोटो है 5 व 6 में कैप्सन : पेंशन का वितरण करते अधिकारी व उपस्थित पेंशनधारी प्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन परबत्ता में बुधवार को शिविर लगा कर पेंशन राशि का वितरण किया गया. मौके पर पंचायत सचिव ललन कुमार ने बताया कि अक्तूबर, नवंबर व दिसंबर 2014 का तीन महीनों का पेंशन दिया […]
फोटो है 5 व 6 में कैप्सन : पेंशन का वितरण करते अधिकारी व उपस्थित पेंशनधारी प्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन परबत्ता में बुधवार को शिविर लगा कर पेंशन राशि का वितरण किया गया. मौके पर पंचायत सचिव ललन कुमार ने बताया कि अक्तूबर, नवंबर व दिसंबर 2014 का तीन महीनों का पेंशन दिया जा रहा है. इस अवसर पर मुखिया धर्मशीला देवी, विकास मित्र फुल लता भारती आदि उपस्थित थे. जिला पदाधिकारी ने ज्ञापांक 55 दिनांक 18 फरवरी 15 के द्वारा शिविर लगा कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि वितरित करने का निर्देश दिया था. बीडीओ ने ज्ञापांक 364 दिनांक 20 फरवरी 15 के द्वारा सभी पंचायत सचिवों, विकास मित्रों तथा ग्रामीण आवास सहायकों को राशि का वितरण का निर्देश दिया था. हालांकि राशि वितरण में पर्यवेक्षकों को भी लगाया गया था, लेकिन आम तौर पर अधिकांश पंचायतों में वितरण शुरू नहीं हो सका है.