18 माह से गायब है स्वागतक लिपिक
डीपीआरओ ने भेजी रिपोर्ट खगडि़या. जिला जनसंपर्क कार्यालय में पदस्थापित लिपिक अजय कुमार के विरुद्ध उच्च पदाधिकारी को रिपोर्ट की गयी है. श्री कुमार बीते 18 माह से गायब है. बताया जाता है कि स्वागतक लिपिक ने कार्यालय से अनुपस्थित रहने की सूचना न तो नियंत्री पदाधिकारी को दी है और न ही छुट्टी स्वीकृत […]
डीपीआरओ ने भेजी रिपोर्ट खगडि़या. जिला जनसंपर्क कार्यालय में पदस्थापित लिपिक अजय कुमार के विरुद्ध उच्च पदाधिकारी को रिपोर्ट की गयी है. श्री कुमार बीते 18 माह से गायब है. बताया जाता है कि स्वागतक लिपिक ने कार्यालय से अनुपस्थित रहने की सूचना न तो नियंत्री पदाधिकारी को दी है और न ही छुट्टी स्वीकृत करायी है. इनसे बीते वर्ष मई, अगस्त माह के साथ -साथ इस माह में भी स्पष्टीकरण मांगी गयी है, लेकिन इसका जबाव इन्होंने नहीं दी है. इधर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी से स्वागतक लिपिक के लगातार 18 माह से अनुपस्थित रहने की रिपोर्ट क्षेत्रीय जनसंपर्क उप निदेशक मुंगेर को भेजा है.