मुख्य सचिव ने की समीक्षा
बाहर से आने वाले लोगों को रखें विशेष नजर खगडि़या. मुख्य सचिव सहित कई विभागों के प्रधान सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान अधिकारियों को कई निर्देश दिये. स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने स्वाइन फ्लू के रोक थाम के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा. […]
बाहर से आने वाले लोगों को रखें विशेष नजर खगडि़या. मुख्य सचिव सहित कई विभागों के प्रधान सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान अधिकारियों को कई निर्देश दिये. स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने स्वाइन फ्लू के रोक थाम के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा. होली के अवसर से बाहरी राज्य से अपने घर लौटने वाले लोगों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया. सार्वजनिक स्थल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि जगहों पर मेडिकल टीम की तैनाती करने को भी कहा गया. वहीं योजना, आपूर्ति विभाग के प्रधान सचिव ने अपने-अपने विभागों की समीक्षा की . मौके पर एनआइसी कक्ष में डीएम राजीव रोशन आदि उपस्थित थे.