लंबित मामलों का जल्द करें निष्पादन

एसपी ने किया थाना का निरीक्षणफोटो है 7 में कैप्सन : अधिनस्थ कर्मियों को निर्देश देती एसपी बेलदौर. बुधवार को एसपी धुरत सयाली सबलाराम ने थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों को कई निर्देश दिये. एसपी ने थानाध्यक्ष कक्ष में बैठकर सभी पंजियों की गहनता से अवलोकन की. समीक्षा के क्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 10:04 PM

एसपी ने किया थाना का निरीक्षणफोटो है 7 में कैप्सन : अधिनस्थ कर्मियों को निर्देश देती एसपी बेलदौर. बुधवार को एसपी धुरत सयाली सबलाराम ने थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों को कई निर्देश दिये. एसपी ने थानाध्यक्ष कक्ष में बैठकर सभी पंजियों की गहनता से अवलोकन की. समीक्षा के क्रम में एसपी ने अधिनस्थ कर्मियों को इस माह में दिये गये टास्क को तत्परता से ससमय पूरा करने का निर्देश दिया. बारी बारी से मामले के अनुसंधानकर्ता व अन्य पुलिस कर्मियों को बुलाकर दिये गये कार्यों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की. लंबित मामले का अनुसंधान वैज्ञानिक तरीके से करने की बात कही. इस पर संबंधित पुलिसकर्मी ने शेष लंबित कार्यों को अविलंब पूरा किये जाने की बात कही. मौके पर एसआइ विनोद चौधरी, अर्जुन पासवान आदि मौजूद थेे.

Next Article

Exit mobile version