शांतिपूर्ण हुई वास्तानियां की परीक्षा
गोगरी. नुरूल उलूम मदरसा गोगरी में संचालित वास्तानियां की परीक्षा बुधवार को शांतिपूर्ण हुई. बुधवार को प्रथम पाली में गणित व द्वितीय पाली में विज्ञान की परीक्षा हुई. मदरसा के प्रधान मौलाना जरीद उद्दीन ने बताया कि कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा का संचालन हो रहा है. उन्होंने बताया कि केंद्र पर 300 छात्राएं व […]
गोगरी. नुरूल उलूम मदरसा गोगरी में संचालित वास्तानियां की परीक्षा बुधवार को शांतिपूर्ण हुई. बुधवार को प्रथम पाली में गणित व द्वितीय पाली में विज्ञान की परीक्षा हुई. मदरसा के प्रधान मौलाना जरीद उद्दीन ने बताया कि कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा का संचालन हो रहा है. उन्होंने बताया कि केंद्र पर 300 छात्राएं व 156 छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं. वहीं उन्होंने बताया कि गुरुवार को परीक्षा के अंतिम दिन प्रथम पाली में फारसी व द्वितीय पाली में अंगरेजी की परीक्षा होगी.