शिविर लगाकर बांटी जायेगी पेंशन की राशि

पंचायतवार तिथियां घोषितपरबत्ता. प्रखंड के सभी 22 पंचायतों में शिविर लगा कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि का वितरण किया जायेगा. इसके लिए संबंधित पंचायत सचिव के साथ विकास मित्र व ग्रामीण आवास सहायक की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिला पदाधिकारी के ज्ञापांक 55 दिनांक 18 फरवरी 15 के निर्देश के आलोक में वितरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 10:04 PM

पंचायतवार तिथियां घोषितपरबत्ता. प्रखंड के सभी 22 पंचायतों में शिविर लगा कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि का वितरण किया जायेगा. इसके लिए संबंधित पंचायत सचिव के साथ विकास मित्र व ग्रामीण आवास सहायक की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिला पदाधिकारी के ज्ञापांक 55 दिनांक 18 फरवरी 15 के निर्देश के आलोक में वितरण की कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है. इसके लिए तिथि घोषित कर दी गयी है. 24 से 26 फरवरी को वैसा, कुल्हडि़या, परबत्ता, रामपुर उर्फ रहीमपुर, खीराडीह, तेमथा करारी में राशि वितरण होगा. 27 फरवरी से दो मार्च तक गोविंदपुर, दरियापुर भेलवा, कोलवारा, बंदेहरा व सात मार्च से 10 तक सौढ़ दक्षिणी, भरसो, महदीपुर व जोरावरपुर में राशि वितरित की जायेगी. राशि वितरण के पर्यवेक्षण के लिए अंचल निरीक्षक, शैलेंद्र भगत, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी रविंद्र नाथ, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सीताराम सिंह, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी विभीषण कुमार, बीसीओ राजीव रंजन, बीएसओ प्रमोद कुमार, सीडीपीओ कुमार वर्तिका सुमन, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ विवेक किशोर, एमओ मंजीत महेश्वरी, बीएओ श्रवण कुमार, बीइओ अखिलेश कुमार यादव को नामित किया गया है. सभी पंचायत सचिवों को प्रखंड नाजिर से राशि लेकर वितरण सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version