मोबाइल पर संपर्क नहीं होने से डीएम हुए नाराजचौथम. मध्य विद्यालय, ठुठी के प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार शर्मा को ग्रामीणों ने बुधवार को बंधक बना लिया. आक्रोशित ग्रामीण स्कूल संचालन में विभिन्न योजनाओं का ठीक तरीके से संचालन नहीं किये जाने का आरोप लगा रहे थे. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों व प्रधानाध्यापक ने डीएम को दी. इसके बाद डीएम ने बीइओ को घटना स्थल पर भेजने के लिए लगातार फोन लगाये, लेकिन उनका मोबाइल नहीं लग रहा था. जिससे खफा होकर डीएम ने बीइओ को सस्पेंड कर दिया है. इधर, घटना की जानकारी डीएम ने डीइओ को दी. जिसके बाद डीइओ ब्रज किशोर सिंह विद्यालय पहुंचे. बीइओ राम कुमार सिंह व मुखिया प्रतिनिधि गुस्साये ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रहे थे. काफी जद्दोजहद के बाद आक्रोशित लोगों को समझाया जा सका तथा कमरे में बंद प्रधानाध्यापक को बाहर निकाला गया. डीएम राजीव रोशन ने मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक को ग्रामीणों द्वारा घंटों बंधक बनाये जाने की घटना पर बीइओ के सरकारी मोबाइल पर संपर्क नहीं होने के आरोप में उन्हें निलंबित कर दिया है. जिलाधिकारी ने बताया कि घटना पर बीइओ राम कुमार सिंह से लगातार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो सकी. इसी आरोप में उन्हें निलंबित करते हुए विभाग के डायरेक्टर को कार्रवाई का अनुमोदन किया गया है.
BREAKING NEWS
प्रधानाध्यापक को ग्रामीणों ने बनाया बंधक , बीइओ निलंबित
मोबाइल पर संपर्क नहीं होने से डीएम हुए नाराजचौथम. मध्य विद्यालय, ठुठी के प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार शर्मा को ग्रामीणों ने बुधवार को बंधक बना लिया. आक्रोशित ग्रामीण स्कूल संचालन में विभिन्न योजनाओं का ठीक तरीके से संचालन नहीं किये जाने का आरोप लगा रहे थे. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों व प्रधानाध्यापक ने डीएम को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement