नहीं बांटी गयी है पोशाक व छात्रवृत्ति राशि

प्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड में शिक्षा विभाग भगवान भरोसे चल रहा है. गत दिनों प्रभात खबर ने सौढ़ दक्षिणी पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मथुरापुर नयावास के सेवा निवृत्त शिक्षक द्वारा विद्यालय संचालन के साथ -साथ खाता संचालित करने का समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था, लेकिन इस मामले के प्रकाश में आने के बावजूद शिक्षा विभाग द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 11:04 PM

प्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड में शिक्षा विभाग भगवान भरोसे चल रहा है. गत दिनों प्रभात खबर ने सौढ़ दक्षिणी पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मथुरापुर नयावास के सेवा निवृत्त शिक्षक द्वारा विद्यालय संचालन के साथ -साथ खाता संचालित करने का समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था, लेकिन इस मामले के प्रकाश में आने के बावजूद शिक्षा विभाग द्वारा अब तक कोई कदम उठाया नहीं जा सका है. जबरन विद्यालय संचालन का यह इकलौता उदाहरण नहीं है. कोलवारा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय नवटोलिया का भी यही हाल है. वहां भी प्रोन्नति के उपरांत प्रधानाध्यापक पद पर पदस्थापित नरेश शर्मा गत एक वर्ष से प्रभार की प्रतीक्षा में हैं. उक्त विद्यालय में गत वर्ष तथा इस वर्ष का पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि नहीं बांटी जा सकी है. वहीं मध्य विद्यालय उदयपुर की रसोईया सरिता देवी, मंजू देवी तथा सविता देवी सक्षम प्राधिकार से आदेश व निर्णय मिलने के बावजूद योगदान नहीं कर पा रही है. जिला मध्याह्न भोजन योजना प्रभारी द्वारा पूरे मामले में सुनवाई के उपरांत तीन फरवरी को ही अवैध तरीके से हटायी गयी रसोइया को योगदान कराने का आदेश दिया था, लेकिन इस बारे में भी पहल नहीं हो पा रहा रहा है. कई लोगों का कहना है कि विभाग में वैध निर्णयों को लागू कराने में अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version