विधानसभा में उठाया जायेगा खगडि़या का मामला
विद्यालय को अपग्रेड करने की मांगखगडि़या. भाजपा जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी ने देवठा पैकात के विद्यालयों को अपग्रेड करने की मांग करते हुए कहा कि लड़कियों को आठवीं के बाद भी उच्च विद्यालय स्तर की शिक्षा प्राप्त होगी. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को जिले की समस्याओं से अवगत कराया. बीते बुधवार को जिलाध्यक्ष के […]
विद्यालय को अपग्रेड करने की मांगखगडि़या. भाजपा जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी ने देवठा पैकात के विद्यालयों को अपग्रेड करने की मांग करते हुए कहा कि लड़कियों को आठवीं के बाद भी उच्च विद्यालय स्तर की शिक्षा प्राप्त होगी. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को जिले की समस्याओं से अवगत कराया. बीते बुधवार को जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य डॉ इंदू भूषण कुशवाहा, रविश चंद्र सिन्हा ,कंचन पटेल, प्रशांत खंडेलिया आदि ने जिले में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से अवगत कराया. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने चैधा बन्नी, बहादुरपुर राटन तथा पसराहा पहुंच कर पीडि़त परिवारों को सांत्वना दिया. श्री मोदी ने पीडि़त परिवार को आश्वासन दिया कि अगले विधानसभा तथा विधान परिषद के सत्र में खगडि़या की घटनाओं को जोर-शोर से उठाया जायेगा. इधर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने पीडि़त परिवार को सुरक्षा उनके परिवार को सरकारी नौकरी तथा 10 लाख रुपया मुआवजा सरकार से दिलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अनुशंसा करने का आग्रह किया.