बीएलओ को मिला इपिक कार्ड
प्रतिनिधि, बेलदौरप्रखंड कार्यालय में संबंधित बीएलओ को इपिक कार्ड उपलब्ध करा कर प्रभारी जीपीएस संजीव कुमार ने होली के पूर्व हरहाल में वितरण करने का निर्देश दिया है. जानकारी के अनुसार बूथवार संबंधित बीएलओं को मतदाता पहचान पत्र व भत्ता राशि का भुगतान कर प्रभारी जीपीएस ने वितरण करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते […]
प्रतिनिधि, बेलदौरप्रखंड कार्यालय में संबंधित बीएलओ को इपिक कार्ड उपलब्ध करा कर प्रभारी जीपीएस संजीव कुमार ने होली के पूर्व हरहाल में वितरण करने का निर्देश दिया है. जानकारी के अनुसार बूथवार संबंधित बीएलओं को मतदाता पहचान पत्र व भत्ता राशि का भुगतान कर प्रभारी जीपीएस ने वितरण करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए इपिक कार्ड से वंचित मतदाताओं के प्रपत्र 6, 7 व 8 भरने की भी बात कही ताकि मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की प्रक्रिया भी पूरी की जा सके. कार्यालय से इपिक कार्ड लेने के दौरान बीएलओ ने बताया कि संबंधित कार्यालय द्वारा इपिक कार्ड में काफी गड़बड़ी बरती गयी. किसी मतदाता की दो से तीन इपिक कार्ड है, तो ज्यादातर मतदाताओं के इपिक कार्ड कार्यालय को उपलब्ध ही नहीं कराया गया है. जबकि इपिक कार्ड से वंचित मतदाताओं का प्रपत्र पूर्ण रूप से भर कर जिले को उपलब्ध कराया गया था. वितरण के दौरान बीएलओ को इपिक कार्ड से वंचित उपभोक्ताओं का कोपभाजन होना पड़ेगा.