पंचायतों में लगेंगे दखल दहानी के लिए शिविर
खगडि़या. परचा की जमीन से बदेखल परचाधारियों को जमीन पर दखल दिलाने के लिए पंचायत स्तर पर फिर से शिविर लगाये जायेंगे. राज्य स्तरीय बैठक में पंचायत स्तर पर फिर से दखल दहानी के लिए शिविर लगाने का निर्देश लिया गया है. इसकी जानकारी एडीएम एमएच रहमान ने दी. उन्होंने बताया कि दखल दहानी में […]
खगडि़या. परचा की जमीन से बदेखल परचाधारियों को जमीन पर दखल दिलाने के लिए पंचायत स्तर पर फिर से शिविर लगाये जायेंगे. राज्य स्तरीय बैठक में पंचायत स्तर पर फिर से दखल दहानी के लिए शिविर लगाने का निर्देश लिया गया है. इसकी जानकारी एडीएम एमएच रहमान ने दी. उन्होंने बताया कि दखल दहानी में अपेक्षित प्रगति नहीं होने के कारण फिर से सभी पंचायतों में शिविर लगाने का निर्णय लिया गया है. ज्ञात हो कि जनवरी माह से 20 फरवरी तक पंचायत स्तर पर परचाधारियों के दखल दहानी के लिए शिविर लगाये गये थे, लेकिन अब भी कई परचाधारी जमीन से बेदखल हैं. एडीएम ने बताया कि जल्द ही शिविर की तिथि घोषणा की जायेगी.