मानदेय के बिना होली का रंग फीका
चौथम. वेतन के बगैर जिले के आरटीपीएस कर्मियों की होली इस बार सादी ही रह जायेगी. प्रशासन द्वारा कर्मियों को मानदेय भुगतान के आशा पर पानी फिरता दिख रहा है. कर्मियों का मानना है कि विगत छह महीनों से मानदेय का भुगतान लंबित है. इतना कम मानदेय में गुजर करने वाले कर्मियों की आर्थिक दशा […]
चौथम. वेतन के बगैर जिले के आरटीपीएस कर्मियों की होली इस बार सादी ही रह जायेगी. प्रशासन द्वारा कर्मियों को मानदेय भुगतान के आशा पर पानी फिरता दिख रहा है. कर्मियों का मानना है कि विगत छह महीनों से मानदेय का भुगतान लंबित है. इतना कम मानदेय में गुजर करने वाले कर्मियों की आर्थिक दशा पर क्या प्रभाव पड़ रहा है. शायद इसका एहसास विभागीय पदाधिकारी को नहीं है.