पंचायत राजीव गांधी सेवा केंद्र मेघौना का शिलान्यास

अलौली. पंचायत राजीव गांधी सेवा केंद्र मेघौना का भवन निर्माण को लेकर शनिवार को स्थानीय विधायक रामचंद्र सदा ने शिलान्यास स्थल पर नींव डालकर किया. जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण अब तक इसका शिलान्यास नहीं हो पाया था. मेघौना में आयोजित ग्राम विकास शिविर में पहुंचे विधायक ने उक्त भवन के निर्माण को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 11:03 PM

अलौली. पंचायत राजीव गांधी सेवा केंद्र मेघौना का भवन निर्माण को लेकर शनिवार को स्थानीय विधायक रामचंद्र सदा ने शिलान्यास स्थल पर नींव डालकर किया. जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण अब तक इसका शिलान्यास नहीं हो पाया था. मेघौना में आयोजित ग्राम विकास शिविर में पहुंचे विधायक ने उक्त भवन के निर्माण को लेकर शिलान्यास किया. उपस्थित लोगों को विधायक ने बताया कि उक्त भवन बनने से पंचायत स्तर पर एक मनरेगा कार्यालय इस समाज को प्राप्त होगा. वहीं मनरेगा में हो रहे नियमों में फेर बदल की भी जानक ारी दी गयी. उक्त अवसर पर प्रमुख गंगा देवी, डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी, मनरेगा के कार्यपालक अभियंता मो परवेज आलम, पीओ जफर अंसारी, जिला परिषद सदस्य सुलेख प्रसाद यादव, अशोक कुमार सिंह, साधना देवी आदि ने शिलान्यास स्थल पर ईंट डाल कार्य का विधिवत शिलान्यास किया.

Next Article

Exit mobile version