जेएनकेटी में होगा युवा चेतना शिविर का आयोजन
फोटो है 17 व 18 मेंकैप्सन: जानकारी देते परिवार के सदस्य व उपस्थित श्रद्धालु खगडि़या. अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में अगला प्रांतीय युवा चेतना शिविर का आयोजन स्थानीय जेएनकेटी इंटर विद्यालय परिसर में होगा. इस बात की घोषणा शांतिकुंज हरिद्वार से आई टोली के सदस्यों द्वारा गायत्री शक्तिपीठ सीढ़ीघाट के […]
फोटो है 17 व 18 मेंकैप्सन: जानकारी देते परिवार के सदस्य व उपस्थित श्रद्धालु खगडि़या. अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में अगला प्रांतीय युवा चेतना शिविर का आयोजन स्थानीय जेएनकेटी इंटर विद्यालय परिसर में होगा. इस बात की घोषणा शांतिकुंज हरिद्वार से आई टोली के सदस्यों द्वारा गायत्री शक्तिपीठ सीढ़ीघाट के चिंतन शिविर में की गयी. शांति हरिद्वार के टोली नायक केदार प्रसाद दूबे, आशीष कुमार, विजय शर्मा ने प्रांतीय स्तर के इस कार्यक्रम के स्वरूप पर प्रकाश डाला. जिसमें कहा गया कि युवाओं में रॉल मॉडल जो गायत्री परिवार से जुड़ कर आत्म चिंतन कर देवत्व उत्थान की प्रक्रिया से अपने को जोड़ लिया है. वैसे युवक ही जिला में 50 की संख्या में इस शिविर में प्रवेश पा सकेंगे. इस गोष्ठी में प्रांतीय युवा संयोजक मनीष कुमार एवं सहयोगी विकास कुमार सिंह, प्रिंस कुमार उपस्थित थे. मनीष ने युवाओं को आदर्श होने का आह्वान किया और गायत्री परिवार के रचनात्मक क्रियाकलापों से जुड़ने की अपील की. गोष्ठी में मंच संचालन संभाग के संयोजक डॉ अब्दुल कुमार जायसवाल ने किया. उक्त गोष्ठी में 15 जिले के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. मौके पर डॉ अमोद कुमार, मंजु कुमारी, प्रभा कुमरी, भोला गुप्ता आदि मौजूद थे.