मानसी में 52.33 प्रतिशत हुआ मतदान
मानसी. प्रखंड क्षेत्र के बलहा पंचायत में रविवार को पंचायत समिति सदस्य पद के लिए उप चुनाव शांतिपूर्ण हो गया. मतदान का कुल प्रतिशत 52.33 रहा. पंचायत में कुल 15 मतदान केंद्र बनाये गये थे. मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया. सभी मतदान केंद्र पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती […]
मानसी. प्रखंड क्षेत्र के बलहा पंचायत में रविवार को पंचायत समिति सदस्य पद के लिए उप चुनाव शांतिपूर्ण हो गया. मतदान का कुल प्रतिशत 52.33 रहा. पंचायत में कुल 15 मतदान केंद्र बनाये गये थे. मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया. सभी मतदान केंद्र पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. सुबह से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का आना शुरू हो गया था. दोपहर में भीड़ कम देखी गयी. उल्लेखनीय है कि पंचायत के पंसस उप चुनाव में मात्र दो प्रत्याशी ही मैदान में थे. मतदान केंद्रों के बाहर प्रत्याशी के समर्थक लोगों को परची भी बांट रहे थे. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि चुनाव शांति पूर्ण संपन्न हो गया. उन्होंने बताया कि मतदान का 52.33 प्रतिशत रहा. उन्होंने बताया कि जनता उच्च विद्यालय मानसी में ब्रज गृह बनाया गया है. सभी मत पेटियों को ब्रज गृह में रखा गया है. उन्होंने कहा कि सोमवार को मतगणना कार्य संपन्न होगा. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.