खगड़िया. श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय द्वारा एक दिवसीय जिला नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन शनिवार को किया गया. कोसी कॉलेज परिसर में आयोजित नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का उद्घाटन जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश, श्रम अधीक्षक उमेश कुमार, महाप्रबंधक उद्योग विभाग परिधि विदिशा ने किया. नियोजन मेला में 15 नियोजकों ने भाग लिया. मेला में सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने भाग लिया. नियोजकों द्वारा कुल 903 अभ्यर्थियों का बायोडाटा प्राप्त किया, जिसमें से 341 अभ्यर्थियों का रोजगार के लिए चयन किया गया. मेला में उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा अभ्यर्थियों का नियोजन और कौशल विकास के लिए मार्गदर्शन दिया गया. आर्थिक स्थिति से कमजोर 11 लाभुकों को स्टडी किट दिया गया. 11 लाभुकों में 3 लाभुकों को बीपीएससी के लिए स्टडी किट दिया गया. मौके धर्मेन्द्र पासवान, लिपिक, जिला कौशल प्रबंधक, जिला कौशल विशेषज्ञ संतोष झा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है