सात पीआरएस की अपील को डीएम ने किया खारिज

खगडि़या. सेवा से बरखास्त किये गये जिले के सात पंचायत रोजगार सेवक की अपील को खारिज करते हुए डीएम ने डीडीसी के द्वारा जारी बरखास्त के आदेश को बरकरार रखा है. जबकि एक पीआरएस के सेवा को पुन: बहाल करते हुए डीएम ने डीडीसी के आदेश को रद्द कर दिया है. जानकारी के अनुसार पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 10:04 PM

खगडि़या. सेवा से बरखास्त किये गये जिले के सात पंचायत रोजगार सेवक की अपील को खारिज करते हुए डीएम ने डीडीसी के द्वारा जारी बरखास्त के आदेश को बरकरार रखा है. जबकि एक पीआरएस के सेवा को पुन: बहाल करते हुए डीएम ने डीडीसी के आदेश को रद्द कर दिया है. जानकारी के अनुसार पूर्व डीडीसी देवनंदन यादव ने लापरवाही के आरोप में जिले के आठ पंचायत रोजगार सेवक की सेवा समाप्त कर दी थी, जिसके बाद इन सभी पीआरएस ने डीडीसी के आदेश के विरुद्ध डीएम के सक्षम अपील दायर किया था. इधर सुनवाई करते हुए डीएम राजीव रोशन ने बरखास्त पीआरएस मदुसुदन प्रसाद को पुन: बहाल करने का जहां आदेश दिया. वहीं सात अन्य बरखास्त पीआरएस क्रमश: रिंकु कुमार, पंचम कुमार, अरुण शर्मा, दिलीप पोद्दार, केणेडी ज्ञाणेश तथा रंजीत पासवान के बरखास्त को सही बताते हुए इनके अपील को खारिज कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version