ग्रामीणों के दबाव पर मिली लड़की

बेलदौर. थाना क्षेत्र के महिनाथनगर पंचायत के भोलादास बासा गांव से प्रेम प्रसंग में भागी लड़की को ग्रामीणों के दबाव में आरोपी युवक के परिजनों ने उसके परिजन को सौंप दिया. लड़की मिलने के बाद अब तक पुलिस की कार्रवाई पूरी नहीं हो पायी है. इसको लेकर गांव में कई तरह की चर्चाएं हो रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 9:05 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के महिनाथनगर पंचायत के भोलादास बासा गांव से प्रेम प्रसंग में भागी लड़की को ग्रामीणों के दबाव में आरोपी युवक के परिजनों ने उसके परिजन को सौंप दिया. लड़की मिलने के बाद अब तक पुलिस की कार्रवाई पूरी नहीं हो पायी है. इसको लेकर गांव में कई तरह की चर्चाएं हो रही है. ज्ञात हो कि बीते शनिवार को गांव के निवासी ने आवेदन देकर पुलिस को बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को गांव के ही विरण साह का पुत्र राजेश कुमार भगा ले गया है. आरोपी युवक पुत्री को ट्यूशन पढ़ाता था. पीडि़त पिता के आवेदन पर पुलिस ने कांड संख्या 48/15 में उक्त आरोपी को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी थी, लेकिन मामला दर्ज होने के दूसरे दिन ही ग्रामीणों के दबाव मंे आरोपी युवक के परिजनों ने खोजबीन कर लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया.

Next Article

Exit mobile version