रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

फोटो है 10 मेंकैप्सन- धरना को संबोधित करते रालोसपा नेता.प्रतिनिधि, खगडि़या रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. इसकी अध्यक्षताजिलाध्यक्ष अमित कुमार मंटू ने की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला में जन कल्याणकारी योजनाएं में लूट मची है. विकास योजना, शिक्षा योजना, जनवितरण प्रणाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 11:04 PM

फोटो है 10 मेंकैप्सन- धरना को संबोधित करते रालोसपा नेता.प्रतिनिधि, खगडि़या रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. इसकी अध्यक्षताजिलाध्यक्ष अमित कुमार मंटू ने की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला में जन कल्याणकारी योजनाएं में लूट मची है. विकास योजना, शिक्षा योजना, जनवितरण प्रणाली एवं किसानों को मिलने वाली तमाम सुविधा भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ जाता है. वहीं धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश युवा महासचिव विमलेश गौतम ने कहा कि बिहार सरकार की व्यवस्था चरमरा गयी है. किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र वर्मा ने कहा कि जिला के अंदर बेलदौर में आज तक धान की अधिप्राप्ति नहीं की जा रही है. किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष तुरंती सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी किसानों के समस्याओं के निदान के लिए लगातार आंदोलन करती रहेगी. सदर प्रखंड अध्यक्ष सकेब अहमद ने कहा कि राशन कार्ड से वंचित परिवारों को अभी तक राशन कार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया है. परबत्ता के किसान सेल के प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार ने बंद पड़े नलकूप को अविलंब चालू करने की मांग की. मौके पर अमित कुमार मंटू, शैलेंद्र वर्मा, विमलेश गौतम, कृष्ण कुमार सिंह, सकेब अहमद, सुधीर सिंह, बलराम, संजीव कुमार, मुनि लाल सिंह, अविनाश कुमार यादव, मुकेश कुमार, रजनीश कुमार, धनश्याम सिंह, पंकज कुशवाहा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version