ज्वेलर्स दुकान में चोरी का प्रयास
चौथम. थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार स्थित ज्वेलर्स की दुकान में अपराधियों ने चोरी का प्रयास किया. जानकारी के अनुसार एक दर्जन अपराधी सोमवार देर रात्रि को पिपरा बाजार स्थित मोना ज्वेलर्स का सटर काट कर अंदर रखे तिजौड़ी निकालने का प्रयास में जुटे थे. इसी दौरान पुलिस गश्ती की गाड़ी पहुंची. पुलिस को देखते […]
चौथम. थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार स्थित ज्वेलर्स की दुकान में अपराधियों ने चोरी का प्रयास किया. जानकारी के अनुसार एक दर्जन अपराधी सोमवार देर रात्रि को पिपरा बाजार स्थित मोना ज्वेलर्स का सटर काट कर अंदर रखे तिजौड़ी निकालने का प्रयास में जुटे थे. इसी दौरान पुलिस गश्ती की गाड़ी पहुंची. पुलिस को देखते ही अपराधी भाग निकले. दुकान का आधा सटर खुला देख कर गश्ती दल के पुलिस ने आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की. पुलिस जब चोरों की खोज शुरू की तो मकई के खेत में एक पहरेदार का हाथ पैर बंधा पाया. उक्त चौकीदार को बाजार के दुकानदारों ने निजी व्यवस्था के तहत रात्रि पहरा देने के लिए रखा था. पुलिस ने पहरेदार का मोबाइल जब्त कर लिया है. बहरहाल दुकानदार के लिखित आवेदन पर चौथम थाने में चोरी का मामला दर्ज किया गया है. विदित हो कि दो माह पूर्व भी पिपरा बाजार से सोनम ज्वेलर्स दुकान से 40 लाख की जेवरात की चोरी हुई थी.