शांतिपूर्ण रही इंटर की परीक्षा

फोटो.11 मेंकैप्सन: परीक्षा देते परीक्षार्थी खगडि़या / गोगरी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 18 फरवरी से आयोजित इंटर की परीक्षा मंगलवार को समाप्त हो गयी. अंतिम दिन गृहविज्ञान विषय की परीक्षा ली गयी. हालांकि इंटर विज्ञान की परीक्षा सोमवार को समाप्त हो चुकी थी. वहीं मंगलवार को इंटर कला की परीक्षा भी समाप्त हो गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 11:04 PM

फोटो.11 मेंकैप्सन: परीक्षा देते परीक्षार्थी खगडि़या / गोगरी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 18 फरवरी से आयोजित इंटर की परीक्षा मंगलवार को समाप्त हो गयी. अंतिम दिन गृहविज्ञान विषय की परीक्षा ली गयी. हालांकि इंटर विज्ञान की परीक्षा सोमवार को समाप्त हो चुकी थी. वहीं मंगलवार को इंटर कला की परीक्षा भी समाप्त हो गयी. परीक्षा की समाप्ति पर सभी परीक्षार्थी के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही थी. जो परीक्षा के टेंशन के कारण परीक्षा आरंभ के समय पर तनाव दिख रहा था. गोगरी प्रतिनिंधि के अनुसार, परीक्षा के अंतिम दिन अनुमंडल में बनाये गये दोनो परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा हुई. क्षेत्र के भगवान उच्च विद्यालय केंद्र पर परीक्षा के अंतिम दिन हुए मात्र प्रथम पाली में हुए गृहविज्ञान की परीक्षा में कुल 357 परीक्षार्थी शामिल हुए. मौके पर उपस्थित केंद्राधिक्षक पुष्पा कुमारी, नियुक्त दंडाधिकारी सह नगर पंचायत अधिकारी सुनील कुमार व सीडीपीओ वर्तिका सुमन कदाचार पर रोकने के लिए लगे रहें . वहीं राष्ट्रीय उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर गृहविज्ञान में 396 एवं वाणिज्य में चार परीक्षार्थी शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version