अपराध की योजना बनाते हथियार के साथ दो गिरफ्तार

फोटो है 15 में कैप्सन : प्रेस वार्ता करते एएसपी रवि रंजन दो देसी राइफल, एक देसी कट्टा व 19 जिंदा गोली बरामदमुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोठिया गांव के रेलवे पुल के पास से हुई गिरफ्तारीप्रतिनिधि, खगडि़याअपराध की योजना बनाते दो अपराधी हथियार के साथ बुधवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गये. पुलिस ने दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 10:04 PM

फोटो है 15 में कैप्सन : प्रेस वार्ता करते एएसपी रवि रंजन दो देसी राइफल, एक देसी कट्टा व 19 जिंदा गोली बरामदमुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोठिया गांव के रेलवे पुल के पास से हुई गिरफ्तारीप्रतिनिधि, खगडि़याअपराध की योजना बनाते दो अपराधी हथियार के साथ बुधवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गये. पुलिस ने दोनों को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोठिया गांव स्थित रेलवे पुल के पास से गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस ने दो देसी राइफल, एक देसी पिस्तौल तथा 19 जिंदा गोली बरामद किया है. इस संबंध में एएसपी रवि रंजन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त गांव में कुछ अपराधी अपराध की योजना बना रहे हैं. जिसपर एक टीम का गठन किया गया. जिसमें मुफस्सिल थानाध्यक्ष रामदुलार प्रसाद, चौथम थानाध्यक्ष शशि कुमार, चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष रंजीत रजक तथा एएसआइ रंजन कुमार को शामिल किया गया. टीम ने जब चिह्नित स्थान पर छापेमारी के लिए घेरा बंदी की तो कुछ अपराधी मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गये. पुलिस ने मौके से परबत्ता कन्हैयाचक निवासी रामखेलावन चौधरी के पुत्र राजेश चौधरी तथा रहीमपुर चौधरी टोला निवासी रामबहादुर चौधरी के पुत्र रवि चौधरी को मौके से दो देसी राइफल, एक देसी कट्टा व 19 जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि रवि चौधरी पर पहले से मुफस्सिल थाने में कांड संख्या 622/14 दर्ज है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा रवि चौधरी का बड़ा आपराधिक इतिहास है. पुलिस गिरफ्तार दूसरे अपराधी का भी इतिहास खंगालने में जुटी हुई है. मौके पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष राम दुलार प्रसाद, चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष रंजीत रजक, चौथम थानाध्यक्ष शशि कुमार आदि लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version