मानसी में छह जगहों पर तैनात किये दंडाधिकारी
मानसी. होली पर्व को लेकर प्रखंड में शांति व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन द्वारा छह जगहों पर दंडाधिकारी की तैनाती की है. बीडीओ सुनील कुमार ने बताया कि चुकती राजाजान में बीसीओ अनिल कुमार, एवं एसआइ ज्ञान रंजन, बलहा-खिड़किया में जेइ विजय कुमार व एसआइ ध्रुव कुमार, सैदपुर में उद्यान पदाधिकारी इंद्रदेव कुमार व श्याम […]
मानसी. होली पर्व को लेकर प्रखंड में शांति व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन द्वारा छह जगहों पर दंडाधिकारी की तैनाती की है. बीडीओ सुनील कुमार ने बताया कि चुकती राजाजान में बीसीओ अनिल कुमार, एवं एसआइ ज्ञान रंजन, बलहा-खिड़किया में जेइ विजय कुमार व एसआइ ध्रुव कुमार, सैदपुर में उद्यान पदाधिकारी इंद्रदेव कुमार व श्याम नंदन सिंह, मानसी धरारी में मध्याह्न भोजन प्रभारी अंजनी कुमार सिंंह व पुलिस निरीक्षक ज्ञानचंद्र प्रसाद, खुटिया में मनरेगा के पीओ सत्यप्रकाश व एएजआइ श्यामगुप्त सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है. उन्होंने बताया कि इनके साथ पुलिस बल भी रहेगा. वहीं बीडीओ एवं थानाध्यक्ष रामउदय तिवारी थाना परिसर से ही सभी जगहों की विधि व्यवस्था को देखेंगे.