शराब मुक्त होली मनाने का निर्णय

फोटो है 11 मेंकैप्सन- बैठक करते युवा शक्ति के कार्यकर्ता प्रतिनिधि, खगडि़याबलुआही स्थित ठाकुरबाड़ी में बुधवार को युवा शक्ति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने की. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि शराब खोरी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 11:03 PM

फोटो है 11 मेंकैप्सन- बैठक करते युवा शक्ति के कार्यकर्ता प्रतिनिधि, खगडि़याबलुआही स्थित ठाकुरबाड़ी में बुधवार को युवा शक्ति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने की. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि शराब खोरी के खिलाफ युवा शक्ति प्रारंभ से ही रही. लेकिन युवाओं में शराब के प्रति बढ़ रहे क्रेज को हतोत्साहित करने की आवश्यकता है. उन्होंने शराब मुक्त होली मनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि शराब कई सामाजिक बुराइयों का जड़ है. वहीं बैठक के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के जनसंवाद कार्यक्रम पर भी चर्चा की गयी. बैठक का संचालन मानसी प्रखंड अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने किया. बैठक में नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि पर्व त्योहार उत्सव एवं सौहार्द के लिए होता है. लोग होली में अपने घर से निकलने को तैयार नहीं होते हैं. बैठक को युवा शक्ति के आरटीआइ सेल के प्रदेश अध्यक्ष अजिताभ सिन्हा, शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह, मौलाना आजम आदि ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version