होली पर लोगों ने उठाया क्रिकेट मैच का आनंद
फोटो है 10 में कैप्सन : क्रिकेट मैच देखते लोग प्रतिनिधि, खगडि़याशुक्रवार को जिलावासियों की खुशी तब दोगुनी हो गयी, जब भारत ने वेस्टइंडीज को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. एक तरफ लोग होली का आनंद उठा रहे थे, तो दूसरी तरफ खेलप्रेमी मैच देख कर उत्साहित थे.होली में दिखा दीपावली नजारा भारत […]
फोटो है 10 में कैप्सन : क्रिकेट मैच देखते लोग प्रतिनिधि, खगडि़याशुक्रवार को जिलावासियों की खुशी तब दोगुनी हो गयी, जब भारत ने वेस्टइंडीज को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. एक तरफ लोग होली का आनंद उठा रहे थे, तो दूसरी तरफ खेलप्रेमी मैच देख कर उत्साहित थे.होली में दिखा दीपावली नजारा भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. जैसे ही भारत ने वेस्टइंडीज पर जीत हासिल किया लोगों ने जम कर आतिशबाजी शुरू कर दी. होली के दिन दीपावली पर्व का नजारा देखने को मिला.दी जीत की बधाईखेलप्रेमी एक दूसरे को जीत के बाद मिठाई खिला कर जीत की बधाई दी. स्थानीय पवन कुमार, प्रेम कुमार, जावेद अली, ने बताया कि भारतीय टीम के खिलाडि़यों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से देशवासियों को मान सम्मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा प्रदर्शन भारतीय खिलाड़ी आगे भी करते रहे तो इस वर्ष वर्ल्ड कप पर भारत फिर कब्जा जमायेगा.टीवी से चिपके रहे लोगशुक्रवार को खेलप्रेमी मैच का भरपूर आनंद उठाया. लोग दिन भर टीवी पर भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले गये मैच का लुत्फ उठाया. लोगों ने होली पर्व होने के बावजूद टीवी से चिपके रहे, जबकि शहर के विभिन्न मार्गों में लोग टीवी पर मैच का आनंद लेते दिखे.