छिट पुट घटानाओं के बीच मनी होली

तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार फोटो 12 में कैप्सन: आग लगने से फसल जल कर हुआ राख प्रतिनिधि, मानसीथाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में कुछ एक घटनाओं के साथ ही कई इलाकों में लोगों ने होली का पर्व शांतिपूर्वक मनाया गया. सुबह से ही लोगों ने अपने अपने बाजे-गाजे एवं नाच के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 10:03 PM

तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार फोटो 12 में कैप्सन: आग लगने से फसल जल कर हुआ राख प्रतिनिधि, मानसीथाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में कुछ एक घटनाओं के साथ ही कई इलाकों में लोगों ने होली का पर्व शांतिपूर्वक मनाया गया. सुबह से ही लोगों ने अपने अपने बाजे-गाजे एवं नाच के साथ होली का लुत्फ उठाया. एक दूसरे पर कीचड़ फेंक कहा बुरा ना मानो होली है. दोपहर तक धूल उड़ाये. इसके बाद लोगों ने नये-नये वस्त्र पहन कर एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर होली की बधाई दी. उधर स्थानीय प्रशासन मुस्तैद दिखा. बलहा बाजार के लवली चौक पर लोगों ने मटका फोड़ होली खेली, जिसमें नंदन कुमार, सोनू रविश, रंजीत कुमार, रघुनंदन कुमार, शशिभूषण कुमार, सिंकु कुमार ने भाग लिया. बाबजूद थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में कुछ असामाजिक तत्वों ने पूर्व सरपंच सउद आलम के घर के बगल में एक भूसा के घर में संवत् की रात में आग लगा दी, जिससे झोपड़ी सहित भूसा में अन्य रखे सामान राख हो गये. घटना की सूचना मिलने पर एसडीओ सुनील कुमार, एएसपी रवि रंजन, बीडीओ मानसी सहित स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल पर आकर मामले की जांच कर तीन लोगों को मौके पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार लोगों में सैदपुर गांव के राजेश यादव, सतीश यादव एवं संजीव यादव शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version