विकास से अछूता नहीं रहेगा एक भी गांव: पूनम

फोटो है 17 में कैप्सन : शिलान्यास करतीं विधायक प्रतिनिधि, खगडि़यासदर विधायक सह महिला बाल विकास समिति की सभापति पूनम देवी यादव ने शनिवार को मानसी प्रखंड में 32 लाख 84 हजार 9 सौ 28 रुपये की लागत से बलहा पंचायत में चार पीसीसी सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया. विधायक ने 7 लाख 43 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 11:03 PM

फोटो है 17 में कैप्सन : शिलान्यास करतीं विधायक प्रतिनिधि, खगडि़यासदर विधायक सह महिला बाल विकास समिति की सभापति पूनम देवी यादव ने शनिवार को मानसी प्रखंड में 32 लाख 84 हजार 9 सौ 28 रुपये की लागत से बलहा पंचायत में चार पीसीसी सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया. विधायक ने 7 लाख 43 हजार एक सौ 35 रुपये की लागत से मध्य विद्यालय झमटा से लेकर विलास सदा के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य व 7 लाख 29 हजार एक सौ 30 रुपये की लागत से आरइओ नेपाल रोड सह मक्खन सदा के घर से बिजोराम के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य तथा 7 लाख 15 हजार 2 सौ 99 की लागत से झमटा मुसहरी में आरइओ नेपाल रोड व बालेश्वर सदा के घर से हरीलाल सदा के घर तक पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया. विधायक अनुशंसित मुख्यमंत्री क्षत्रिय विकास योजना से निर्माण कार्य किया जायेगा. विधायक ने शिलान्यास के दौरान उपस्थित लोगों को बताया कि करोड़ों की लागत से दर्जनों मुख्यमंत्री सेतु निर्माण, पीसीसी सड़क, पुलिया, सामुदायिक भवन निर्माण, किया गया है. इन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र के एक भी गांव को विकास से अछूता नहीं रहने दिया जायेगा. उन्होंने कहा छात्रों व किसानों के हित के लिए रणवीर पूनम किसी से समझौता नहीं करते है. मौके पर जिप उपाध्यक्ष विनय कुमार वरुण, आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, पूर्व प्रमुख दशरथ यादव, जीप सदस्य अजीत सरकार, अशोक सिंह, अजीत कुमार, दीपक कुमार सिंह, मदन महतो, बबलू सिंंह, विजय सिंह, राजेश यादव, पंकज, विद्यानंद यादव राजेश चौधरी, नारायण सदा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version