हत्यारे की तलाश में जुटी पुलिस
फोटो है 11 मेंकैप्सन- घटना स्थल की जांच करते पुलिस अधीक्षक प्रतिनिधि, चौथमथाना क्षेत्र के कमलपुरा धार बहियार में बीते आठ दिन पूर्व हुई दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले की जांच पुलिस अधीक्षक धूरत सायली राम ने शनिवार को की. एसपी ने घटनास्थल पर पहुंच कर कई आवश्यक निर्देश थानाध्यक्ष को भी दिये. वहीं […]
फोटो है 11 मेंकैप्सन- घटना स्थल की जांच करते पुलिस अधीक्षक प्रतिनिधि, चौथमथाना क्षेत्र के कमलपुरा धार बहियार में बीते आठ दिन पूर्व हुई दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले की जांच पुलिस अधीक्षक धूरत सायली राम ने शनिवार को की. एसपी ने घटनास्थल पर पहुंच कर कई आवश्यक निर्देश थानाध्यक्ष को भी दिये. वहीं अनुसंधान को तेज गति देने का निर्देश दिया. एसपी ने निरीक्षण के दौरान सबसे पहले घटना स्थल कमलपुरा धार के राहर खेत की जांच की. पुलिस घटना को गंभीरता से लेते हुए हत्यारे तक पहंंुचने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को जल्द बेनकाब किया जायेगा. इधर आम जनों में इस दर्दनाक घटना को लेकर घटना को अंजाम देने वाले के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. वहीं आम जनों की उम्मीद पुलिस प्रशासन पर टिकी है. एसपी ने बताया कि पुलिस लगातार कोशिश जारी है अपराधी जल्द पुलिस के गिरफ्त में होगी.